माइक्रोसॉफ्ट ने की विंडोज 'टू इन वन' की पेशकश
प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने आज विंडोज 'टू इन वन' की पेशकश की, जिसका इस्तेमाल मोबाइल व लैपटॉप दोनों की तरह किया जा सकता है। 'विंडोज टू इन वन' की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन इंडिया के निदेशक (विंडोज) कारोबार विनीत दुरानी ने कहा, 'विंडोज टू इन वन उपभोक्ताओं को पीसी की दक्षता तथा टेबलेट की मोबिलिटी एक ही उपकरण में उपलब्ध कराता है।' उन्होंने बताया कि डेल, एचपी, एसर, लेनोवो सहित अनेक अंतररष्ट्रीय व घरेलू कंपनियां 'विंडोज टू इन वन' आधारित उत्पाद बेचेंगी।
No comments:
Post a Comment