Saturday, 20 December 2014

11 दिन शेष:नए साल में पुराने बड़े नोट को बाय-बाय


नए साल में पुराने बड़े नोट को बाय-बाय करने की तैयारी कर ली गई है. अगर आपके पास 2005 के पहले के 100ए 500 और 1000 रुपए के नोट हैं तो उन्हें नया साल आने से पहले ही बदल लें, नहीं तो ये नोट सिर्फ कागज ही रह जाएंगे. इनकी कोई कीमत नहीं रहेगी. दरअसल आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक 2005 के पहले के बड़े नोट एक जनवरी 2015 के बाद प्रचलन में नहीं रहेंगे. रिजर्व बैंक द्वारा 2005 के पहले के नोट चलन से बाहर करने की तारीख बढ़ाने के बाद से बाजार में बैक डेट के बड़े नोटों की आमद बैंकों और बाजार में कम हो गई थी. लेकिन अब इसकी मियाद खत्म होने में सिर्फ 11 दिन का समय रह गया है. ऐसे में उन लोगों को ये नोट बदलने में ज्यादा देर नहीं करना चाहिए, जिनके पास बड़ी संख्या में ये नोट रखे हुए हैं. पुराने नोट बदलने के लिए बैंक शाखाओं में जाकर लोग इन्हें बदल सकते हैं. बैंकों की सभी शाखाओं में 2005 के पहले के नोटों को बदलने की प्रक्रिया जारी है. बैंक अधिकारियों के अनुसार इन नोटों को बदलने वाले लोगों की संख्या शुरुआत में तो बढ़ रही थी, लेकिन अभी कम संख्या में लोग नोट बदल रहे हैं. ऐसे पहचानें 2005 के पहले के नोट वर्ष 2005 के पहले के नोटों को पहचानना बहुत ही आसान है. दरअसल 2005 के पहले छपे नोटों पर प्रिटिंग का साल नहीं छपा है. वहीं 2005 के बाद छपे नोटों में साल देख सकते हैं. ये नोट उन बैंकों से बदले जा सकते हैं, जहां ग्राहक का अकाउंट उनके यहां हो. लेकिन जिन लोगों के पास अकाउंट नहीं है, उन्हें बैंक में अपना पहचान पत्र दिखाना होगा जिस पर उनके घर का पता हो, तभी उनके नोट बदले जा सकेंगे. 


No comments:

Post a Comment