Friday 19 December 2014

30 हजार लोगों ने खरीदा ऑनलाइन गोबर


हाल ही में अमेरिका में एक अजीबो-गरीब घटना हुई। अमेरिका की एक वेबसाइट ने अपने एक विज्ञापन में साफ-साफ कहा था कि वो बुलशिट यानी गोबर बेचने जा रहे हैं। फिर भी 30 हजार अमेरिकी लोगों ने धड़ाधड़ ऑर्डर दे डाला। केवल 30 मिनटों में प्रॉडक्ट ऑउट ऑफ सेल हो गया। एक बॉक्स की कीमत करीब 384 रुपये थी। अमेरिका में थैंक्स गिविंग डे के बाद का शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे कहा जाता है। इसी के साथ क्रिसमस शॉपिंग सीजन की शुरुआत होती है और लोग जमकर खरीदारी करते हैं। बस इसी मौके पर चौका लगाते हुए कार्ड्स अगेंस्ट ह्यूमैनिटी ने अपने सारे गेम साइट पर से हटा लिए और केवल बुलशिट बॉक्स को सेल पर रखा। प्रैंक करने के लिए मशहूर इस कंपनी के ऑफर पर लोगों को लगा कि उन्हें कोई सरप्राइजिंग चीज मिलने वाली है। लेकिन जब उनके घर सॉलिड पैकिंग में ऑर्डर की डिलिवरी पहुंची तो शॉक लगा। कई लोगों ने तो अपने ऑर्डर भी वापस लेने की अपील की। दुर्भाग्यवश ऐसा हो ना सका। त्योहारी मौसम में पैसे तो गए ही, हाथ भी गंदे हुए, सो अलग। दर असल कार्ड्स अगेंस्ट ह्यूमैनिटी एक कंपनी है जो पार्टी गेम्स बेचती है। गेम में काले और सफेद रंग के कार्ड होते हैं। एक शख्स काले कार्ड से फिल इन ब्लैंक्स का सवाल पूछता है। बाकी सब लोग अपनी सफेद कार्ड से इसका जवाब देते हैं। फिर जो पूरा वाक्य तैयार होता है, वही इस गेम को मजेदार बनाता है।

No comments:

Post a Comment