Tuesday, 23 December 2014

अब 30 जून तक बदल सकते हैं 2005 से पहले छपे नोट


भारतीय रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले छपे नोट बदलने की अंतिम तारीख 1 जनवरी से बढ़ाकर 20 जून कर दी है। इसके चलते अब वर्ष 2005 से पहले छपे 500 व 1000 रूपए के नोट 30 जून 2015 तक बैंक से बदले जा सकते हैं। इसके बाद यह नोट बेकार हो जाएंगे।


No comments:

Post a Comment