Saturday, 27 December 2014

भारत-विश्व बैंक के बीच गारंटी समझौते पर हस्ताक्षर

bharat-vishv baink ke bich garanti samajhaute

भारत ने विश्व बैंक से 110 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कर्ज लेने के लिए एक गांरटी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस ऋण का इस्तेमाल कानपुर और मुगलसराय के बीच 393 किलोमीटर लंबा माल ढोने के समर्पित गलियारे के निर्माण में किया जाएगा। इस समझौते पर गुरुवार को नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव तरुण बजाज और विश्व बैंक की तरफ से उनके कंट्री डायरेक्टर ओनो रुहल ने हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य भारत में रेल परिवहन क्षमता में सुधार करना है। इस ऋण का इस्तेमाल कानपुर और मुगलसराय के बीच 393 किलोमीटर लम्बा माल ढोने के लिए गलियारा बनाना है। यह परियोजना पूर्वी समर्पित माल गलियारे के निर्माण में दूसरे चरण के अंतर्गत बनाई जा रही है। इसके लिए विश्व बैंक 97.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ऋण दे रहा है। बन जाने पर इस परियोजना से उत्तर और पूर्वी भारत के उद्योगों को लाभ होगा तथा रेल यात्रियों को भी सुविधा होगी।

No comments:

Post a Comment