Thursday, 18 December 2014

इंटरनेशनल क्रिकेट में एम एस धोनी ने ईयान हीली को पीछे छोड़ बनाया रिकॉर्ड


एम एस धोनी टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विकेट के पीछे शिकार के मामले में धोनी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ईयान हीली को पीछे छोड़ते हुए चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं. ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन क्रिस रॉजर्स का कैच लेते ही उन्होंने हीली को पछाड़ दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमैट्स मिलाकर अपना 389वां मैच खेल रहे धोनी का यह 629वां शिकार था. उनसे अधिक शिकार दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (998), ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (905) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (652) के नाम पर दर्ज हैं. हीली ने 287 मैचों में 628 शिकार किए थे. धोनी ने अपने करियर में अब तक इंटरनेशनल मैचों में 496 कैच और 133 स्टंप आउट किए हैं. उनके नाम पर टेस्ट मैचों में 281, वनडे में 312 और टी-20 इंटरनेशनल में 36 शिकार दर्ज हैं. इनमें एशिया इलेवन की तरफ से खेले गए तीन वनडे मैच का रिकॉर्ड भी शामिल है जिनमें उन्होंने तीन शिकार किए. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी अर्धशतक बनाकर कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट मैच में 50 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हुए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्मिथ से पहले यह कारनामा 36 साल पहले ग्राहम यैलप ने किया था. उन्होंने 1978 में ब्रिस्बेन में ही इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन बनाए थे.

No comments:

Post a Comment