तूफान,सुनामी की सूचना मोबाइल पर
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने गुरूवार को एसएमएस आधारित चेतावनी प्रणाली का शुभारंभ किया। इस प्रणाली के तहत चक्रवात, सुनामी और मौसम संबंधी प्राकृतिक आपदाओं के बारे में पहले ही चौकस किया जा सकेगा। सुशासन दिवस पर इस प्रणाली का शुभारंभ करते हुए पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि चेतावनी संबंधी सूचनाएं प्रशासन में शामिल अधिकारियों, जिलाधिकारियों, मछुआरों, किसानों एवं आम लोगों को दी जाएगी। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सूचना राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक दी जानी चाहिए। उन्होंने विद्यालयों के प्राचायों को भी चेतावनी संबंधी सूचनाएं देने की हिमायत करते हुए कहा कि इससे वे उसे बडी संख्या में छात्रों में फैला सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह कवायद प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यRम का हिस्सा है और इस कार्यक्रम का एक भाग एसएमएस आधारित मौसम सूचना एवं आपदा चौकस प्रणाली तैयार करना है। हर्षवर्धन ने कहा कि इस प्रçRया को पूरी तरह çRयाशील होने में एक साल लगेगा। मंत्री ने बताया कि उनका मंत्रालय इस संबंध में गृह मंत्रालय और विभिन्न एजेंसियों जैसे कि नेशनल इन्फरमेशन सेंटर और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ मिलकर काम करेगा। इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी इस संबंध में एकदूसरे की मदद लेंगे। मंत्रालय के सचिव शैलेश नायक के अनुसार, इस प्रक्रिया के तहत लोगों को प्राकृतिक संकटों से जुडी सूचनाएं तो दी ही जाएंगी, साथ ही हम सरकारी एजेंसियों और लोगों को इससे बचने के उपाय और ऎसे समय में क्या करें तथा क्या न करें जैसी सलाह भी देंगे। चेतावनी से संबंधित एसएमएस पाने के लिए लोगों को भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आरएसएमसीएनई डब्ल्यूडीईएलएचआई एट द रेट आफ आईएनडी डॉट जीओवी डॉट इन पर रजिस्टर करना होगा।
No comments:
Post a Comment