Thursday, 18 December 2014

अब आधार नंबर से तुरंत मिल सकेगा मोबाइल सिम



सरकार ने आधार संख्या जारी करने वाले यूआईडीएआई की ग्राहक संबंधी आनलाइन ब्यौरे (ई-केवाईसी) की सेवा को जांचने के लिए प्रायोगिक परियोजना शुरु करने का फैसला किया है. अगर इसे अमली जामा पहनाया गया तो आधार कार्डधारकों के लिए मोबाइल सिम एक्टिवेट कराना बहुत आसान हो जाएगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ई-केवाईसी सेवा के तहत बैंक व दूरसंचार कंपनी जैसा सेवा प्रदाता किसी व्यक्ति से जुडी जानकारी का सत्यापन आधार कार्ड संख्या के आधार पर आनलाइन कर सकेगा. मौजूदा समय में सारे दस्तावेज जमा कराने के बाद भी किसी सिम को एक्टिवेट करवाने में कम से कम दो दिन का समय लगता है. दूरसंचार विभाग की अधिसूचना के अनुसार प्रायोगिक परियोजना पांच दूरसंचार सर्किलों में लागू की जाएगी जिनमें एयरटेल (लखनऊ), रिलायंस (भोपाल), आइडिया (दिल्ली), वोडाफोन (कोलकाता) व बीएसएनएल (बेंगलूर) है. इसमें सिम कार्ड चाहने वाले को आधार संख्या देनी होगी. उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने आधार को सिमकार्ड से जोडने पर आपत्ति जतायी थी.

No comments:

Post a Comment