Friday, 19 December 2014

भारत ने किया ग्लाइड बम का सफल परीक्षण


भारत ने शुक्रवार को पूरी तरह स्वदेश में विकसित एक हजार किलोग्राम के ग्लाइड बम का परीक्षण किया। शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक इस परीक्षण के बाद भारत 100 किलोमीटर की दूरी तक पूरी परिशुद्धता के साथ बम हमला कर सकता है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन तथा विकसित किए गए इस बम का परीक्षण भारतीय वायु सेना ने बंगाल की खाड़ी में किया। रक्षा मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, ऑन बोर्ड नेविगेशन सिस्टम द्वारा निर्देशित यह बम लक्ष्य भेदने के पहले पूरी परिशुद्धता के साथ लगभग 100 किलोमीटर तक लुढ़कता रहा। डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंद्र ने कहा, "राष्ट्र ने अब 100 किलोमीटर की दूरी तक पूरी परिशुद्धता के साथ मार करने वाले बम के डिजाइन, विकास तथा लॉन्चिंग क्षमता का विकास कर लिया है।" सफलता में योगदान करने वाले हर सदस्य को उन्होंने बधाई दी। रिसर्च सेंटर इमारत के निदेशक जी.सतीश रेड्डी ने कहा, "सटीकता से मार करने वाले बम बनाने के क्षेत्र में देश अब आत्मनिर्भर हो गया है।" 


No comments:

Post a Comment