Wednesday, 31 December 2014
अब पोस्ट ऑफिस में भी चलेंगे एटीएम कार्ड
पोस्ट ऑफिस में खाता रखने वालों के लिए खुशखबरी. सरकार देश भर में डाक घर की चुनिंदा शाखाओं को एटीएम कार्ड की सुविधा देने जा रही है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अब ये शाखाएं अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड जारी कर सकेंगी. पैसे निकालने के लिए उन्हें डाकघर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा ये डाकघर बैंकों की तरह ही अपने ग्राहकों को उनके खाते का स्टेटमेंट भी देंगे. मंगलवार को सरकार ने एक अधिसूचना जारी करके पोस्ट ऑफिस कानून, 1981 में बदलाव कर दिया. अब पोस्ट ऑफिस कई तरह की सुविधाएं दे सकेंगे. अब वे शाखाएं जहां इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग है और जहां कोर बैंकिंग के सॉफ्टवेयर हैं, एटीएम कार्ड जारी करेंगे. ग्राहकों को अब इन पोस्ट ऑफिसों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वे ऑनलाइन ही पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. ये किसी बैंक की ही तरह काम करेंगे. देश भर में डेढ़ लाख से भी ज्यादा डाकघर हैं और उनमें से 90 फीसदी गांवों में हैं.
Tuesday, 30 December 2014
मंगल ग्रह पर उगाए जाएंगे सलाद के पत्ते
ब्रिटेन में छात्रों का एक दल मंगल ग्रह पर सलाद के पत्ते उगाने की योजना बना रहा है। इस दल ने लाल ग्रह के वातावरण और सूर्य की रोशनी का इस्तेमाल करते हुए वहां वर्ष 2018 तक यह कारनामा कर दिखाने की योजना बनायी है। यूनिवर्सिटी आफ साउथहैम्प्टन स्पेसफ्लाइट सोसायटी के छात्रों की यह योजना लेटयूस आन मार्स मार्स वन द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के अंतिम चरण में पहुंच गई है। मार्स वन नीदरलैंड का एक गैर सरकारी संगठन है जो मंगल ग्रह पर प्रयोग करेगा। इस परियोजना के लिए चुने गए दस विश्वविद्यालयों में से यूनिवर्सिटी आफ साउथहैम्प्टन स्पेसफ्लाइट सोसायटी की परियोजना को भी तकनीकी रूप एवं लोकप्रियता के लिहाज से व्यावाहारिक पाया गया है। मार्स वन के प्रयोगों के तौर पर प्रतिस्पर्धा जीतने वाले विश्वविद्यालय के योजना संबंधी साजो सामान के साथ 2018 में मंगल पर भेजा जाएगा। यूनिवर्सिटी आफ साउथहैम्प्टन स्पेसफ्लाइट सोसायटी की योजना का मकसद मंगल ग्रह पर एक छोटा ग्रीनहाउस भेजना है जिसमें मंगल ग्रह के वातावरण और सूर्य की रोशनी का इस्तेमाल करते हुए सलाद के पत्ते उगाए जाएंगे। टीम को अब यह मुकाबला जीतने के लिए जनता के वोटों की जरूरत है। परियोजना की प्रमुख सुजेना लुकारोती ने बताया कि अन्य ग्रहों पर रहने के लिए हमें वहां भोजन उगाने की जरूरत है। किसी ने अभी तक ऐसा नहीं किया है और हम इस मामले में पहले होना चाहते हैं। यह योजना तकनीकी रूप से व्यावाहारिक है और काफी महत्वाकांक्षी भी। हम एक अन्य ग्रह पर पहली बार जीवन लाएंगे।
'पेटा' के मुताबिक नरेंद्र मोदी और रेखा सबसे फेमस शाकाहारी
पीएम नरेंद्र मोदी और रेखा एनिमल राइट्स के लिए लड़ने वाली संस्था 'पेटा' ने देश के सबसे फेमस वेजिटेरियन हस्तियों में पीएम नरेंद्र मोदी और सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का नाम चुना है. एक्ट्रेस रेखा के मुताबिक वह लंबे समय से शाकाहारी हैं. इसका असर उन्होंने अपनी लाइफ और सोच पर देखा है. वहीं पीएम नरेंद्र भी फिट रहने के लिए योग करते हैं और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान शाकाहारी खाना खाते हैं. 'पेटा इंडिया' की सीईओ पूर्वा जोशीपुरा ने कहा कि, 'पीएम मोदी और रेखा दोनों ही लोगों को मांस छोड़ शाकाहारी खाने के लिए प्रेरित करते आए हैं. इन दोनों हस्तियां ने यह साबित किया है कि दया से बेहतर कुछ भी नहीं.' पेटा हर साल सबसे फेमस वेजिटेरियन हस्तियों के नाम चुनती है. इस साल भी इस दौड़ में पीएम मोदी और रेखा का मुकाबला महानायक अमिताभ बच्चन , शाहिद कपूर, आर माधवन, कंगना, जैकलीन फर्नांडीज और हेमा मालिनी से था. पेटा इंडिया की ओर से करावाए गए इस कंपीटिशन में हजारों वोटरों ने मोदी और रेखा को सबसे लोकप्रिय शाकाहारी हस्तियों के तौर पर चुना है.
Sunday, 28 December 2014
14
Interesting Facts about India
1.
Indian housewives hold 11% of the World’s gold. That is more than the reserves
of USA, IMF, Switzerland and Germany put together.
2. In
India, they celebrate ‘Children’s Day’ on November 14th. 9 months after
Valentine’s Day.
3. An
Indian airline only hires women because they are lighter, so they save up to
$500,000 per year in fuel.
4. 21
Indians fought to death against 10,000 afghans to defend a strategic army post
in 1897.
5. Gulabi Gang is the name of a gang of women in India, that on call, beat up abusive husbands with brooms.
6. An
Indian man single-handedly planted a 1,360 acre forest that is home to a
complex, thriving ecosystem.
7. The
Prime Minister of India’s salary in 2013 was only $2,400 USD.
8. Hindus in India believe that there are more than 300 million
different gods, since every village there has their own local god.
9. In
India there’s a prison where prisoners can come and go as they want.
The prisoners can also hold jobs. One prisoner is even a school teacher.
10. Diamonds
were first discovered in the riverbeds of the Golconda region of India over
4,000 years ago.
11. The
largest employer in the world is the Indian railway system in India, employing
over 1.6 million people.
12. In
1954, archaeologists excavating an 8th-century Viking settlement in Sweden
found a Buddha statuette from India.
13. There
is a golden temple in India that feeds thousands of people who show up randomly
regardless of race, religion and class.
14. An
barber in India named Ramesh Babu gives his customers a decent trim for only $2
— But he owns a Rolls Royce!
सकल घरेलू उत्पाद
सकल घरेलू उत्पाद (GDP) या सकल घरेलू आय (GDI), एक अर्थव्यवस्था के
आर्थिक प्रदर्शन का
एक बुनियादी माप
है, यह एक
वर्ष में एक
राष्ट्र की सीमा के
भीतर सभी अंतिम
माल और सेवाओ
का बाजार मूल्य
है।GDP (सकल घरेलू
उत्पाद) को तीन
प्रकार से परिभाषित किया
जा सकता है,
जिनमें से सभी
अवधारणात्मक रूप से समान
हैं। पहला, यह
एक निश्चित समय
अवधि में (आम
तौर पर 365 दिन
का एक वर्ष) एक देश
के भीतर उत्पादित सभी अंतिम माल और सेवाओ के
लिए किये गए
कुल व्यय के
बराबर है। दूसरा,
यह एक देश
के भीतर एक
अवधि में सभी
उद्योगों के द्वारा उत्पादन की
प्रत्येक अवस्था (मध्यवर्ती चरण)
पर कुल वर्धित
मूल्य और उत्पादों पर
सब्सिडी रहित कर के
योग के बराबर
है। तीसरा, यह
एक अवधि में
देश में उत्पादन के
द्वारा उत्पन्न आय
के योग के
बराबर है- अर्थात कर्मचारियों की
क्षतिपूर्ति की
राशि, उत्पादन पर
कर और सब्सिडी रहित आयात और सकल
परिचालन अधिशेष (या
लाभ)
GDP
(सकल घरेलू उत्पाद)
के मापन और
मात्र निर्धारण का
सबसे आम तरीका
है खर्च या
व्यय विधि (expenditure method):
GDP (सकल घरेलू उत्पाद) = उपभोग + सकल निवेश + सरकारी खर्च + (निर्यात - आयात), या,
GDP = C + I + G + (X − M).
GDP = C + I + G + (X − M).
((C (उपभोग), I (निवेश), G (सरकारी व्यय) और X − M (शुद्ध निर्यात) (जहाँ GDP = C + I + G + (X − M) जैसा कि ऊपर दिया गया है))
"सकल" का अर्थ है
सकल घरेलू उत्पाद
में से पूंजी
शेयर के मूल्यह्रास को घटाया नहीं गया है। यदि
शुद्ध निवेश (जो
सकल निवेश माइनस
मूल्यह्रास है) को उपर्युक्त समीकरण
में सकल निवेश
के स्थान पर
लगाया जाए, तो शुद्ध घरेलू
उत्पाद का सूत्र
प्राप्त होता है।इस समीकरण
में उपभोग और
निवेश अंतिम माल और सेवाओ
पर किये जाने
वाले व्यय हैं।
समीकरण का
निर्यात - आयात वाला भाग
(जो अक्सर शुद्ध निर्यात कहलाता है), घरेलू
रूप से उत्पन्न नहीं
होने वाले व्यय
के भाग को
घटाकर (आयात) और
इसे फिर से
घरेलू क्षेत्र में
जोड़ कर (निर्यात) समायोजित करता
है।
अर्थशास्त्री (कीनेज के बाद
से) सामान्य उपभोग
के पद को
दो भागों में
बाँटना पसंद करते
हैं; निजी उपभोग
और सार्वजनिक क्षेत्र का (या सरकारी)
खर्च.
सैद्धांतिक मैक्रोइकॉनॉमिक्स में
कुल उपभोग को
इस प्रकार से
विभाजित करने के दो
फायदे हैं:
·
निजी उपभोग कल्याणकारी
अर्थशास्त्र का एक
केन्द्रीय मुद्दा है। निजी
निवेश और अर्थव्यवस्था का
व्यापार वाला भाग अंततः
(मुख्यधारा आर्थिक मॉडल में)
दीर्घकालीन निजी उपभोग में
वृद्धि को निर्देशित करते
हैं।
·
यदि अंतर्जात निजी उपभोग
से अलग कर
दिया जाए तो सरकारी उपभोग को बहिर्जात माना जा सकता
है, जिससे
सरकारी व्यय के
विभिन्न स्तर एक अर्थपूर्ण व्यापक
आर्थिक ढांचे के
भीतर माने जा
सकते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)