Wednesday 7 January 2015

मंगल पर रहस्यपूर्ण चमक का क्या है राज


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि क्युरियोसिटी मार्स रोवर द्वारा मंगल ग्रह पर देखी गई अजीब सी चमक, जीवन का संकेत नहीं है। यह या तो चमकीली चट्टान है, या फिर रोवर के कैमरे की गडबडी है। यूएफओ ब्लॉगर स्कॉट वारनिंग का दावा किया कि कि रोवर द्वारा ली गई नई तस्वीरें बताती हैं कि ग्रह पर बुद्धिमान प्राणी भूमिगत तरीके से रह रहे हैं।
हालांकि नासा ने कहा है कि तस्वीर के परीक्षण में पाया गया कि यह साधरण तौर पर प्रकाश की एक चाल है। मेलऑनलाइन डॉट यूके के मुताबिक नासा एक प्रवक्ता ने बताया,एक संभावना है यह है कि यह प्रकाश सूर्य से परावर्तित हो रही किसी चट्टान की सतह की हो।उन्होंने बताया,जब ये तस्वीरें ली गई थीं तब और प्रकाश बिंदु और सूर्य दोनों रोवर की पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर थे। उन्होंने आगे कहा,रोवर विज्ञान की टीम भी यह संभावना को देख रही है कि यह प्रकाश, कैमरे के डिटेक्टर की ओर आकर्षित ब्र±माणीय किरणों के कारण हुआ हो। नासा के इंजीनियरों को मानना है यह चमक कैमरे के वेंट होल के जरिए कैमरे के सेंसरों तक पहुंचे सूर्य के प्रकाश के कारण भी हो सकती है।एजेंसी ने बताया कि क्युरियोसिटी और अन्य मार्स रोवरों के साथ पहले भी ऎसा हो चुका है। जब आने वाले सूर्य के प्रकाश की ज्यामिति कैमरे में हूबहू बन गई हो। क्युरियोसिटी मार्स रोवर दो कैमरों से तस्वीरे लेता है, जिनमें से एक दाहिनी तरफ और दूसरा बांयी तरफ है। दाहिनी ओर से ली गई तस्वीर में प्रकाश है जबकि बाईं ओर के कैमरे की तस्वीर में ऎसा कुछ नहीं है। 

मंगल पर रहस्यपूर्ण चमक का क्या है राज...

No comments:

Post a Comment