Thursday, 15 January 2015

2016 में चीन जैसी होगी भारत की विकास दर


पिछले साल मई में भारत में सत्ता में आई नई सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों के लिए उठाए गए कदमों को लेकर उत्साहित विश्व बैंक का कहना है कि भारत 2016-17 में चीन की विकास दर के समान विकास दर हासिल कर लेगा। विश्व बैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशिक बसु ने बताया कि हमारे आकलन के अनुसार भारत वर्ष 2016 और 2017 में चीन के विकास के समकक्ष पहुंच जाएगा। बसु बैंक द्वारा 'ग्लोबल आउटलुक : डिसअपॉइन्टमेंट्स, डाइवर्जेंसेज एंड एक्सपेक्टेशन्स ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स' रिपोर्ट का हालिया अंक जारी किए जाने के बाद मंगलवार को एक बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चीन की विकास दर ऊंची बनी रहेगी, लेकिन वह धीरे-धीरे घटने लगेगी और वर्ष 2017 में 6.9 पर पहुंच जाएगी। विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2016 और 2017 के लिए विकास दर 7-7 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान जताया है, वहीं इस रिपोर्ट में चीन की विकास दर इन वर्षों में क्रमश: 7 और 6.9 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।

No comments:

Post a Comment