वैज्ञानिकों ने खोज निकाला कैंसर की कोशिकाओं से निपटने का तरीका
अमरीकी वैज्ञानिकों ने हालिया शोध में विशेष प्रकार का परमाणु खोजा है, जो कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में सक्षम होगा। यह परमाणु कैंसर कोशिकाओं के विकास पर लगाम लगाकर उन्हें सिकोड़ेगा। अमरीका के टैक्सस विश्वविद्यालय के उत्तर-पूर्वी मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों ने चुहिया पर प्रयोग कर कैंसर कोशिकाओं के विकास का अध्ययन किया।
"6-थायोड जी" का कमाल कैंसर कोशिकाओं पर लगाम लगाने वाले इस परमाणु को वैज्ञानिकों ने "6-थायोड जी" का नाम दिया है। शोध संस्थान के डॉ. जेरी ब्ल्यू शे का कहना है कि यह परमाणु कैंसर कोशिकाओं की विशेष प्रकार की क्रियाविधि को निशाना बनाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में कोशिका की उम्र को भी ध्यान रखा जाता है। दवाओं से लगता है समय वैज्ञानिकों का दावा है कि अब तक विकसित की गई कैंसर दवाओं से इस रोग को खत्म करने में खासा समय लगता है, मगर नए खोजे गए परमाणु से कम समय में इलाज किया जा सकता है। यह शोध कैंसर डिस्कवरी नाम के जर्नल में प्रकाशित किया गया।
No comments:
Post a Comment