Tuesday 6 January 2015

परमाणु युद्ध की आशंका, भारत रहे तैयार



इंटिग्रेटेड डिफेंस स्‍टाफ (आईडीएस) के प्रमुख एयर मार्शल पीपी रेड्डी ने सोमवार को कहा कि भारत को चीन और पा‍किस्‍तान दोनों मोर्चों पर लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए। साथ ही आगाह किया कि उपमहाद्वीप में परमाणु युद्ध की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता। उन्‍होंने यह भी कहा कि चीन पाकिस्‍तान को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है। बता दें कि पाकिस्‍तान के साथ 1999 में कारगिल युद्ध के बाद एक उच्‍च स्‍तरीय कमेटी की सिफारिश पर आईडीएस का गठन किया गया था। रेड्डी ने कहा, हमारे दोनों पड़ोसी देश परमाणु हथियारों से लैस हैं। आने वाले दिनों में आतंकवादी घटनाओं में वृदि्ध हो सकती है। भारत को दोनों मोर्चों पर सावधान रहने के साथ ही किसी भी तरह के युद्ध के लिए तैयार रहना होगा। उन्‍होंने कहा, चीन हमारे सभी पड़ोसी देशों को हथियारों का निर्यात, उन्‍हें कर्ज और उनके यहां बंदरगाहों का निर्माण कर रहा है। गौरतलब है कि एयर मार्शल का यह बयान ऐसे समय आया है जब नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तान पिछले कई दिनों से लगातार भारी गोलीबारी कर रहा है।

No comments:

Post a Comment