विंडोज़ 10 लॉंन्च, पहले साल मुफ़्त
माइक्रोसॉफ़्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ 10 को लॉन्च कर दिया है जिसमें पर्सनल कंप्यूटर्स के लिए आवाज़ से नियंत्रित होने वाला सिस्टम कोर्टाना है. यानी यूजर इसके ज़रिए बोलकर कंप्यूटर को निर्देश दे सकता है. कंपनी ने एक हेडसेट भी जारी किया है जो इसके अनुसार एक दिन ऑपरेटिंग सिस्टम को असली दुनिया की तस्वीरों के ऊपर प्रोजेक्ट कर सकेगा. माइक्रोसॉफ़्ट ने यह भी ऐलान किया है कि विंडोज़ 8, 7 इस्तेमाल करने वाले उपकरणों और विंडोज़ फ़ोन पर नए ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड मुफ्त मिलेगा. लॉन्चिंग के एक साल तक मुफ़्त मिलने वाला यह अपग्रेड माइक्रोसॉफ़्ट की प्रमुख अपग्रेड्स के लिए पैसा लेने की नीति में बदलाव है. सबके लिए एक सिस्टम माइक्रोसॉफ़्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने कहा कि होलोलेन्स हेडसेट ने 'कैटेगरी क्रिएशन' के उस 'जादुई क्षण' को सामने रखा है जिसके लिए डेवलपर्स जीते हैं. सिर पर पहना जाने वाला यह उपकरण आस-पास के परिवेश में ही कंप्यूटर जनित तस्वीरें दिखाता है. कंपनी का कहना है कि इस उपकरण के फ़ाइनल वर्ज़न को किसी अन्य मशीन से जोड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और इसे विंडोज़ 10 की समयसीमा में ही जारी कर दिया जाएगा. विडोंज़ 10 सभी उपकरणों के लिए एक ही होगा- चाहे वह कंप्यूटर हो, टेबलेट या फ़ोन या कंपनी का एक्सबॉक्स गेम्स कंसोल.
No comments:
Post a Comment