Friday 26 December 2014

20 साल बाद नए साल से शुरू होगी एक रूपये के नोट की छपाई


20 sal bad nae sal se

20 साल बाद सरकार एक बार फिर एक रूपए के नोट की छपाई शुरू करने जा रही है। केंद्र सरकार 1 जनवरी से इसकी छपाई फिर शुरू करने वाली है। वित्त मंत्रालय ने कॉयनेज एक्ट 2011 में बदलाव किया है और इसके बाद अब सरकार को यह अधिकार मिल गया है कि वह पहली जनवरी से एक रूपये के नोट छापना शुरू करे। इसकी छपाई सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में शुरू होगी। यह नोट मुख्य रूप से गुलाबी-हरे रंग का होगा और उसमें रूपये का नया चिन्ह भी होगा। इस पर वित्त सचिव राजीव महर्षि के हस्ताक्षर होंगे। यह हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। सरकार छोटी राशि के नोट छापने से बचती है क्योंकि इन पर उनके मूल्य के अनुपात में बहुत ज्यादा खर्च आता है। कागज के नोटों की लाइफ भी कम होती है और वे जल्दी खराब हो जाते हैं।

No comments:

Post a Comment