Saturday 3 January 2015

वैज्ञानिकों ने खोज निकाला कैंसर की कोशिकाओं से निपटने का तरीका



अमरीकी वैज्ञानिकों ने हालिया शोध में विशेष प्रकार का परमाणु खोजा है, जो कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में सक्षम होगा। यह परमाणु कैंसर कोशिकाओं के विकास पर लगाम लगाकर उन्हें सिकोड़ेगा। अमरीका के टैक्सस विश्वविद्यालय के उत्तर-पूर्वी मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों ने चुहिया पर प्रयोग कर कैंसर कोशिकाओं के विकास का अध्ययन किया। "6-थायोड जी" का कमाल कैंसर कोशिकाओं पर लगाम लगाने वाले इस परमाणु को वैज्ञानिकों ने "6-थायोड जी" का नाम दिया है। शोध संस्थान के डॉ. जेरी ब्ल्यू शे का कहना है कि यह परमाणु कैंसर कोशिकाओं की विशेष प्रकार की क्रियाविधि को निशाना बनाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में कोशिका की उम्र को भी ध्यान रखा जाता है। दवाओं से लगता है समय वैज्ञानिकों का दावा है कि अब तक विकसित की गई कैंसर दवाओं से इस रोग को खत्म करने में खासा समय लगता है, मगर नए खोजे गए परमाणु से कम समय में इलाज किया जा सकता है। यह शोध कैंसर डिस्कवरी नाम के जर्नल में प्रकाशित किया गया।

vaigyaniko ne khoj nikala kainsar ki

No comments:

Post a Comment